


राज्यसभा सांसद ने अस्पताल में किया नई डायलसिस इकाई का उदघाटन—–
————–थैलेसिमिया रोगियों के लिए लगा रक्तदान शिविर , किया गया सम्मानित—-
————– टीबी ग्रसित मरीज़ो में संपूर्ण आहार पैकेट का किया गया वितरण————
मऊः स्वास्थ्य के क्षेत्र में नित नवीन आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के साथ शारदा नारायन हास्पिटल जीवन रक्षा के लिए सतत प्रयत्नरत है। अत्याधुनिक चिकित्सा के साथ ही इस क्षेत्र में हो रहे नए खोज एवं विकास को भी डा संजय सिंह द्वारा निरंतर स्थापित किया जा रहा है। स्वाथ्य के पिछड़े क्षेत्र मऊ जनपद को केंद्र बनाकर आजमगढ़ मंडल सहित पूरे पूर्वांचल को चिकित्सा की आधुनिक प्रणाली के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्नत आईवीएफ, कैथ लैब, हाईटेक ब्लड बैंक एवं कॉम्पोनेन्ट सेंटर, डायलसिस सहित अनेक इकाईंयों के माध्यम से असाध्य रोगों का भी सहज उपचार किया जा रहा है। यह बातें राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कही। शारदा नारायन हास्पिटल में नई डायलसिस इकाई के उदघाटन के अवसर पर उन्होंने यह बातें कही।
श्री नीरज शेखर ने प्लाज्मा और प्लेटलेट्स जैसी उन्नत तकनीकी पर आधारित ब्लड बैंक के हेड, क्रिटिकल केयर स्पेषलिस्ट डा सुजीत सिंह के प्रयास की सराहना किया। डायलसिस इकाई का उदघाटन के उपरांत थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सभी रक्तदाताओं को सम्मानित करने के साथ ही टीबी रोग से पीड़ित मरीजों को संपूर्ण आहार पैकेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में संस्थान निदेषक डा संजय सिंह ने मुख्य अतिथि को का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रामीण गरीबों को न्यूनतम शुल्क पर सर्वोत्तम उपचार सुविधा उपलब्ध कराना ही शारदा नारायन हास्पिटल का ध्येय है। स्वाथ्य के क्षेत्र में निकट भविष्य में होने वाले सभी अनुसंधानों को शारदा नारायन में स्थापित किया जाएगा। मऊ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने मुख्या अतिथि को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मऊ थेलिसमिया वेलफेयर एसोसिएशन सचिव खालिद मुस्तफा ,महासचिव रवि कुशवानी, राफे अंसारी ,मोहम्मद अफ़रोज़,उस्मान फरखालिद ,आदि उपस्थित रहे।