शारदा नारायन अस्पताल ने आयोजित किया निःशुल्क शिविर , चैयरमेन प्रतिनिधि ने फीता काट किया उद्धघाटन , वितरित की गयी निःशुल्क दवाये –
प्रीमैच्योर बेबी यानि जिन बच्चों का जन्म नौ महीने से पहले हो जाता है। ये शिशु सातवें या आठवें महीने में जन्म लेते हैं और इनकी इम्यूनिटी नौ महीने के बाद पैदा हुए बच्चों की तुलना में कमजोर होती है इसलिए इन्हें ज्यादा और खास देखभाल की जरूरत होती है। उक्त बाते शारदा नारायन अस्पताल बाल रोग विशेष्ज्ञ डॉ रेहान ने अदरी में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में कही। अदरी शहीद रोड स्थित हसन मेडिकल स्टोर पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्धघाटन वर्तमान चैयरमेन प्रतिनिधि राजकुमार जायसवाल ने फीता काट कर किया। शिविर में 112 बच्चो को परामर्श एवं निःशुल्क दवाये दी गयी। डॉ रेहान ने बताया की समय से पहले जन्म लेने वालो बच्चो का घर पे भी ख़ास ख्याल रखना पड़ता है। इन बच्चों को ग्रोथ नॉर्मल न्यू बॉर्न की तुलना में कम होता है और सही देखभाल के साथ ही वे सेहतमंद हो पाते है। इन बच्चों को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है। सही देखभाल से इनका शारीरिक और मानसिक सेहत तेजी से हो सकता है। सही देखभाल से वे कुछ ही हफ्ते में मजबूत और एक्टिव हो जाते हैं। इस मौके पर दाऊद ,बृजेश ,मोहम्मद , माला आदि लोग उपस्थित रहे।


