आयोजित किया गया जागरूकता एवं निःशुल्क कैंसर जांच शिविर कार्यक्रम ——–
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर बुधवार को शहर के शारदा नारायन अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ संजय सिंह ने बताया की तम्बाकू सेवन हर साल लाखों लोगों के मौतों का कारण बनता है। इसके बचाव व लोगों में जागरूकता के लिए 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता हैं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस धूम्रपान के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और तंबाकू की खपत को कम करने के लिए ताकि लोग इससे अवगत हो सके। उन्होंने बताया की बीड़ी, सिगरेट और गुटखा आदि के सेवन से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है।धूम्रपान करने से धमनियां कमजोर होने लगती हैं और कोरोनरी हार्ट डिजीज और स्ट्रोक हो सकता है। कुछ अध्ययनों में पिछले कुछ वर्षों में वैश्विक स्तर पर बढ़े हार्ट अटैक के लिए धूम्रपान को भी एक संभावित कारक बताया गया है। इसके अलावा तम्बाकू का उपयोग से कैंसर या फेफड़े की बीमारी भी हो सकती है और धूम्रपान से मुँह के कैंसर का खतरा सबसे ज़्यादा रहता है। आगे डॉ सुजीत सिंह ने बताया की इस वर्ष की थीम “वी नीड फूड नॉट टोबेको” है। 2023 के वैश्विक अभियान का उद्देश्य तंबाकू उत्पादकों को वैकल्पिक फसल उत्पादन और विपणन संभावनों के बारे में जागरूकता बढ़ाकर पोषक तत्वों से भरपूर, टिकाऊ फसलों का उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने तंबाकू उत्पादों से शरीर को होने वाले नकारात्मक परिणामों की जानकारी दी।कार्यक्रम के बाद मुँह के कैंसर की निःशुल्क जांच की गयी।
