
-अदरी में शारदा नारायण अस्पताल ने आयोजित किया निःशुल्क जाँच शिविर—
- – – – – – 115 बच्चो को दिया गया परामर्श एवं निःशुल्क दवा – – –
बच्चो की देखभाल के साथ उनकी समय समय पर जांच बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यूंकि जन्म के बाद हम अपने तरीके से बच्चो की देखभाल तो करते है लेकिन उनकी जांच नहीं करवाते है जिससे उम्र बढ़ने के साथ बीमारी भी बढ़ जाती है इसलिए नियमित रूप से बच्चो की जांच करना बेहद आवयशक है. उपरोक्त बाते शारदा नारायण अस्पताल बाल रोग विभाग विशेष्ज्ञ डॉ रेहान ने अदरी में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में कही. शहीद रोड स्थित हसन मेडिकल स्टोर पे शारदा नारायण अस्पताल की तरफ से आयोजित चिकित्सा शिविर में 115 बच्चो को जांच कर निःशुल्क परामर्श एवं निःशुल्क दवाये भी वितरित की गयी. इस मौके पर बृजेश, दाऊद, मनीष, आरिफ आदि लोग उपस्थित रहे.