-इब्राहिमपट्टी स्थित हास्पिटल का किया निरीक्षण, मरीजों की हुई जाँच
बलियाः सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट इब्राहिमपट्टी में ग्रामीण गरीबों का निःशुल्क उपचार के साथ संबंधित रोग का आपरेशन भी किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों के सर्वोत्तम उपचार के ध्येय को जननायक हास्पिटल के माध्यम से पूर्ण किया जा रहा है। इसके साथ ही मऊ स्थित शारदा नारायण हास्पिटल में भी इस योजना से पूर्णतया निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। आम लोगों को इस बारे में जागरुक करने की नितांत आवश्यकता है। डा संजय सिंह ने यह बाते कहीं। रविवार को वह इब्राहिमपट्टी स्थित जननायक हास्पिटल में निरीक्षण के दौरान अपना उदगार व्यक्त रहे थे।
इस दौरान उन्होंने एक्स-रे इकाई, आपरेशन विभाग, आईसीयू व अल्ट्रासाउंड विभाग की गतिविधियों का निरीक्षण किया। प्रशासक पुरुषार्थ सिंह, डा शांतनु मल्ल विसेन, डा आनंद मोहन, डा प्रियेश, डा सरिता, अंकित सहित हास्पिटल कर्मी उपस्थित रहे।

