September 30, 2023 9:05 am

September 30, 2023 9:05 am

कांझा खुर्द में शारदा नारायण अस्पताल ने आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

प्राथमिक चिकित्सालय पर हुआ आयोजन 62 लोगो ने लिया परामर्श———–
———विशेष्ज्ञ चिकत्सक ने बताया गर्मी के मौसम में छोटे बच्चो का ख्याल कैसे रखे ————–
शारदा नारायण अस्पताल द्वारा आज माननीय ऊर्जा मंत्री ऐ०के शर्मा के गाँव कांझाखुर्द स्थित प्राथमिक चिकित्सालय पर प्रत्येक माह के दुसरे रविवार को होने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बाल रोग विभाग और नेत्र रोग विभाग के विशेष्ज्ञ डॉ द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में लगभग 62 मरीज़ो ने परामर्श लिया। इस मौके पर बाल रोग विशेष्ज्ञ डॉ रेहान ने बताया की गर्मी और उमस भरे इस मौसम में बच्चो का ध्यान देना बहुत ज़रूरी है। इस गर्मी से हर कोई बेहाल है। हम बड़े तो फिर भी अपनी सुरक्षा और बचाव के लिए कुछ उपाय कर लेते हैं लेकिन बच्चे अक्सर खेलकूद के दौरान सबकुछ भूल जाते हैं। और 1 साल से कम के बच्चे तो अपनी तकलीफ बता भी नहीं पाते। ऐसे में अगर पैरेंट्स ध्यान न दें तो इस गर्मी में बच्चों की तबीयत भी खराब हो सकती है। जहां तक संभव हो अपने नवजात शिशु को धूप में लेकर बाहर निकलने से बचें। गर्मियों में बच्चे के शरीर में पानी की कमी न हो इसलिए उन्हें नियमित रूप से स्तनपान कराते रहें। गर्मियों में डायपर की वजह से रैशेज का भी खतरा रहता है। लिहाजा जहां तक संभव हो बच्चे को कपड़े वाला डायपर पहनाएं। अगर आप आप बच्चे को डिस्पोजेबल डायपर पहना भी रहे हैं तब भी बीच में कुछ देर के लिए डायपर जरूर खोल दें ताकि स्किन को ब्रीदिंग टाइम मिले। ऐसा करने से हम बहुत सी बिमारिओ से बच्चो को बचा सकते है। इस मौके पर डॉ शुभम राय ,डॉ अज़हरुद्दीन ,प्रदीप , मनीष सिंह ,मनीष यादव कार्यक्रम में ततपरता से लगे रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?