September 30, 2023 9:12 am

September 30, 2023 9:12 am

स्व से सर्वजन की सेवा ही सदभाव संघ का ध्येयः डा संजय सिंह

आदेडीह शिविर में स्वजनों का हुआ सम्मान, 147 का निःशुल्क उपचार


डा सुजीत सिंह ने विद्यार्थियों आक्समिक उपचार की सिखाई विधि


मऊः क्षत्रिय सदभाव संघ एवं शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को आदेडीह ग्राम सभा में स्वजन सम्मान एवं मेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। क्षत्रिय समाज के 11 वरिष्ठजनों को सम्मानित करने के साथ 147 क्षेत्रवासियों के बीपी, शुगर व वजन जांच के साथ दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान डा सुजीत सिंह ने बेहोश की दशा में रोगी के आकस्मिक उपचार की विधि का डेमो विद्यार्थियों को बयाया।
डा संजय सिंह ने कहा समाज के सर्व वर्ग तक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ स्वजनों में समरसता और समन्वय स्थापित करना ही सदभाव संघ का ध्येय है। अतीत से प्रेरणा लेते विकसित समाज की स्थापना के लिए आपसी तालमेल नितांत आवश्यक है। शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट, सदभाव संघ के साथ मिलकर जनपद के सभी क्षेत्रों में निःशुल्क शिविर का आयोजन करेगी। शिविर में डा. सुजीत सिंह, डा. राहुल गुप्ता, डा. रेहान, डा वरुण, डा.चंद्रमणि, डा मणिकला आदि ने मरीजों को देखा। विजय प्रताप सिंह, देव प्रताप सिंह व राणा प्रताप सिंह ने संयुक्त रुप से डा. संजय सिंह व डा. सुजीत सिंह को सम्मानित किया। शिविर के आयोजन में पुरुषार्थ सिंह, मनीष सिंह, डा. महेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, किशोर सिंह, हृदय सिंह, शोभित सिंह, चंद्रभूषण सिंह, वीर बहादुर सिंह ने तत्पर प्रतिभाग किया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?