
जननायक हास्पिटल में सभी प्रकार की सर्जरी सुविधा उपलब्धः डा संजय सिंह
-सिउरी में हास्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 97 की हुई जाँच
बलिया: हार्निया, पित्त की थैली, पथरी, हाइड्रोसील, घुटने का आपरेशन, सिजेरियन, नार्मल डिलीवरी सहित सर्जरी की सभी सुविधाएं जननायक हास्पिटल में शुरु हो गई हैं। इसके साथ ही डायलिसिस भी आरंभ हो गया है। डा सजय सिंह ने यह बातें सिउरी ग्राम सभा में कही। वह निःशुल्क चिकित्सा शिविर में बोल रहे थे।
डा सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में एसजीपीजीआई टीम द्वारा कैंसर रोगियों की जाँच के साथ उपचार भी किया जाएगा। शिविर में डा एकिका सिंह ने स्त्रियों में एनिमिया के होने वाले मौसमी रोगों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डा सुजीत सिंह ने आक्समिक चिकित्सा पर प्रकाश डाला। शिविर में ब्लडप्रेशर, शुगर और वजन के साथ 97 मरीजों का उपचार कर दवाएं प्रदान की गई। प्रशासक पुरुषार्थ सिंह, प्रधान नरसिंह यादव, दीपमणि यादव, डा आनंद मोहन, विवेक सिंह, पूजा, आरती, अजीत प्रताप, पवन, आशुतोष प्रताप, विमल आदि रहे।