October 3, 2023 12:34 am

October 3, 2023 12:34 am

जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र में बहेगी विकास की बयार: साकिब हेलाल

मऊ। नगर पंचायत कोपागंज क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी काफी तेज होती जा रही है,जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज होती जा रही है। नगर पंचायत कोपागंज क्षेत्र में कुल 13 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए चुनावी रणभूमि में है। प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए हर हथकण्डे अपना रहे हैं और वोटरों को वोट डालने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं।

इसी क्रम में पूर्व चेयरमैन हेलाल अंसारी के बेटे साकिब हेलाल ने चुनावी सरगर्मियों के बीच मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि उनके पिता दो बार यानी 2006 से 2012 व 2012 से 2017 तक नगर पंचायत अध्यक्ष कोपागंज रहे हैं। जबकि उनकी मां 2017 से 2023 तक चेयरमैन रही है। लेकिन इस बार पूर्व चेयरमैन हेलाल अंसारी की बहू आयेशा पत्नी साकिब हेलाल चुनावी रणभूमि में उतरी है। साकिब हेलाल कहना है कि जिस तरह से कोपागंज क्षेत्र की जनता उनके पिता को अध्यक्ष पद के कुर्सी पर बैठाती चली आ रही है उसी तरह इस बार भी क्षेत्र की जनता उनकी पत्नी आयेशा को भी अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाएगी। कहा कि अगर जनता ने भरोसा किया तो पिता के अधूरे कार्यो को पूरा करेंगे और क्षेत्र में विकास की बयार बहा देंगे। मीडिया के सवालों पर साकिब ने कहा कि वे खुद को ही प्रतिद्वंदी मानते है और खुद से ही लड़ाई लड़ रहे हैं,उनकी लड़ाई किसी से नहीं है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?