
गाजीपुर : बिरनो ब्लाक के भोजपुर में शारदा नारायण हास्पिटल और शारदा वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र,बीपी,शुगर ,सांस चिक्तिसीय शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। बढ़ते तापमान के बीच धूप और धूल से बचाव के साथ नेत्र सुरक्षा के विषय पर परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ द्वारा 93 मरीजों के आंख,सांस,शुगर की जांच की गई। और शिविर में दवा वितरण भी हुआ। कहा कि तेजी से हो रहे मौसमी बदलाव के बीच लोगों को अपने शरीर की सुरक्षा के लिए सचेत रहने की नितांत आवश्यकता है। प्रत्येक घंटे पर आंखों को ठंडे पानी से धुलते रहना चाहिए। हाथों से आंख को कभी भी नहीं पोछना चाहिए। शिविर में शुभम राय ,मनीष सिंह ने सक्रिय प्रतिबद्वता के साथ प्रतिभाग किया।