October 2, 2023 11:58 pm

October 2, 2023 11:58 pm

सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जननायक प्रतिबद्धः डा संजय सिंह

  • पलिया में 126 मरीजों की जाँचकर दी गई दवाएं
    बलिया: जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इस्टीट्यूट इब्राहिमपट्टी द्वारा सोमवार को सीयर ब्लाक के पलिया ग्राम सभा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ब्लडप्रेशर, शुगर और वजन के साथ 126 मरीजों का उपचार किया गया।
    संस्थान निदेशक डा संजय सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में पिछड़े बलिया जनपद में गरीब ग्रामीणों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जननायक हास्पिटल प्रतिबद्ध है। आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क उपचार के साथ निर्माण भी आरंभ हो गया है। मई माह में एसजीपीजीआई की टीम द्वारा जननायक हास्पिटल में कैंसर रोगियों के लिए मेगा कैंप किया जाएगा। शिविर में डा. शांतनु मल्ल बिसेन, पुरुषार्थ सिंह, डा आनंद मोहन, डा प्रियेश, डा खुशीसहित जननायक हास्पिटल स्टाफ प्रतिबद्धता से आयोजन में लगा रहा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?