
- शाहपुर में शिविर लगा 129 मरीजों की हुई जाँच, दी गई दवाएं
बलिया: जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इस्टीट्यूट इब्राहिमपट्टी द्वारा शाहपुर में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ब्लडप्रेशर, शुगर और वजन के साथ 129 मरीजों की स्वास्थ जाँच की गई।
डा संजय सिंह ने बताया कि गरीब ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जननायक हास्पिटल में आयुष्मान कार्ड निर्माण आरंभ कर दिया गया है। जननायक चंद्रशेखर जी के क्षेत्र में सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना संस्थान का लक्ष्य है। मई माह में एसजीपीजीआई की टीम द्वारा जननायक हास्पिटल में कैंसर रोगियों के लिए मेगा कैंप किया जाएगा। प्रशासन पुरुषार्थ सिंह ने बताया कि हास्पिटल द्वारा प्रतिदिन विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ क्षेत्र में निःशुल्क शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य जागरुकता की दिशा में काम किया जा रहा है। शिविर में डा आनंद मोहन सिंह, डा प्रियेश गुप्ता ने सांस रोग, हड्डी रोग, मौसमी रोग से जुड़ी बीमारियों की जांचकर उपचार किया। डा खुशी ने आयुष्मान कार्ड निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। पूर्व ग्राम प्रधान ओंकारनाथ सिंह ने आभार व्यक्त किया।