मऊ : रानीपुर ब्लाक के कंझाखुर्द प्राथमिक चिकित्सालय में शारदा नारायण हास्पिटल के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। बढ़ते तापमान के बीच धूप और धूल से बचाव के साथ शारीरिक सुरक्षा के विषय पर परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 80 मरीजों का बीपी,शुगर,सांस की जांचकर दवाएं प्रदान की गई। कि तेजी से हो रहे मौसमी बदलाव के बीच लोगों को अपने शरीर की सुरक्षा के लिए सचेत रहने की नितांत आवश्यकता है। मनीष सिंह ने प्रतिबद्धता के साथ आयोजन किया।
