
विदेशी चिकित्सक शारदा नारायण अस्पताल में ले रहीं प्रशिक्षण डॉ एकीका सिंह ने किया प्रशिक्षण कार्यकम का शुभारंभ ,मिलेंगी सुविधाएं
मऊ : जेद्दाह सऊदी अरबिया की डॉ फ़ैज़ा ने इंडो गायनी में लप्रोस्कोपिक सर्जरी प्रशिक्षण के लिए जनपद के शारदा नारायण हॉस्पिटल को चुना है। रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ एकीका सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की अस्पताल में अब इसका प्रशिक्षण कार्यकम आरंभ कर दिया गया है।
डॉ सिंह ने बताया की स्त्री गर्भाशय में दूरबीन पद्धति द्वारा सर्जरी की जाती है। इस उच्च तकनीक के परिक्षण के लिए डॉ फ़ैज़ा ने शारदा नारायण हॉस्पिटल को केंद्र के रूप में चयनित किया है। मुंबई के डॉ नागेंद्र सरदेश पांडेय के साथ मिलकर अब इस क्षेत्र में अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ किया गया है। चिकित्सा के साथ ही इस उच्च तकनीक का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। विदेशी चिकित्सक के रूप में डॉ फ़ैज़ा का प्रशिक्षण के लिए यहाँ आना जनपद के लिए गर्व की बात है। अब स्थानीय सहित राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सकों को यह प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर डॉ फ़ैज़ा ने कहा की शारदा नारायण में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उपकरण एवं श्रेष्ट प्रबंधन की सुविधा उपलब्ध है जो अपने आप में आश्चर्यचकित करने वाला है। यहाँ प्रशिक्षण प्राप्त करना मेरे लिए उपलब्धि जैसा है। इस दौरान डॉ संजय सिंह व डॉ सुजीत सिंह ने डॉ फ़ैज़ा व डॉ नागेंद्र सरदेश पांडेय को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।