
जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के निर्देश पर प्रत्येक रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के साथ ही गोल्डन कार्ड धारकों के उपचार की सुविधा हेतु लगने वाले आयुष्मान भारत मेला में कल जनपद के सभी 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल मिलाकर 778 लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 173 लाभार्थियों को उपचार की सुविधा प्रदान करने हेतु निकटतम सरकारी एवं संबद्ध प्राइवेट अस्पतालों हेतु चिन्हित किया गया।
ज्ञातव्य है कि जनपद में सरकारी अस्पतालों के साथ ही 24 प्राइवेट अस्पतालों में गोल्डन कार्ड धारकों के इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। पिछले सप्ताह ही जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने प्रत्येक रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के साथ ही आयुष्मान भारत मेला भी लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए थे, जिसके दौरान गोल्डन कार्ड धारकों के स्क्रीनिंग के उपरांत इलाज की सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन शीघ्र ही गोल्डन कार्ड धारकों को टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से भी उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। इसके लिए विभिन्न ऐप विकसित किए गए हैं, जिनमें ई-संजीवनी, सेहत ओ.पी.डी. एवं आरोग्य सेतु प्रमुख है। जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि शासन की मंशा अनुरूप गोल्डन कार्ड धारकों को उपचार की दी जाने वाली सुविधा का लाभ दिया जाए, इसके लिए आयुष्मान भारत मेला एवं टेली कंसल्टेंसी जैसी व्यवस्था के माध्यम से लाभार्थियों को उपचार की सुविधा की व्यवस्था की जा रही है।