मऊ। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर ईदगाह स्थित मैदान में आज 29जनवरी दिन रविवार को विश्वजीत क्लीनिक जन सेवा कैंप में क़रीब 200 सौ से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। यहां पर निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई।
ईदगाह के मैदान में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में फातिमा अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ओपी सिंह ने विभिन्न मुस्लिम बाहुल्य इलाके से आए मरीजों का निशुल्क उपचार किया, तदोपरांत में चिकित्सक की सलाह दिया।
यहां शिविर में चिकित्सकों की टीम ने ब्लड प्रेशर शुगर आदि का परीक्षण किया।


मरीजों को सलाह देते हुए फातिमा अस्पताल के चिकित्सक डॉ ओपी सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है बदलते मौसम में भी स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अपने डॉक्टर से संपर्क कर के समय रहते इलाज करवाएं, चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से डॉ शशांक शेखर दवा वेलफेयर सोसाइटी के जमील अहमद,रवि प्रकाश सिंह, संजय विश्वकर्मा मनोज कुमार, अनुराग कुमार आदि लोग मौजूद रहे जबकि पूर्व नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष अरशद जमाल ने चिकित्सकों एवं मरीजों को काफी सहूलियत प्रदान किया। उनकी टीम भी मरीजों की सेवा में लगी रहे।