
समस्त आवश्यक कार्यवाहियां समय से सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।
आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने विधान परिषद सदस्य के गोरखपुर- फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु निर्धारित बूथों का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय क्षेत्र पंचायत भवन परदहां स्थित 2 बूथों क्रमशः बूथ संख्या 207 एवं 208 तथा नगर पालिका परिषद मऊ नाथ भंजन में बनाए गए 2 बूथों क्रमशःबूथ संख्या 205 एवं 206 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को बूथों पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बूथों पर खुली खिड़कियों को बंद करने,अंदर आने एवं बाहर जाने वाले रास्तों की स्थिति, गुप्त मतदान हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा, जिससे मतदान के दौरान किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। जिलाधिकारी ने बूथों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के दृष्टिगत मतदान हेतु ऐसे स्थल को निर्धारित करने के निर्देश दिए जिससे मतदान की प्रक्रिया गुप्त रहे। बूथों के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे भी उपस्थित रहे।