September 30, 2023 8:59 am

September 30, 2023 8:59 am

शारदा नारायण अस्पताल में मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस।


शारदा नारायण अस्पताल में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी । देश के बलिदानो को नमन किया गया। अस्पताल के एमडी डॉ संजय सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर उन्होंने सभी लोगो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दी और कहा की जो सपना हमारे अमर शहीदो ने संजोया था उसको पूरा करने के लिए हम अग्रसर रहे तथा अपने कर्तव्यो एवं दायित्वो को ईमानदारी से निभाये, यही अमर शहीदो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आगे उन्होंने कहा की कहा आज हमारे लिए गौरव का दिन है, हमारे देश में दुनिया का सबसे शक्तिशाली संविधान लागू हुआ। हमें इसके महत्त्व को समझना चाहिए और अपने बच्चों को भी समझाना चाहिए। ताकि राष्ट्रप्रेम हमारे और नई पीढ़ी में हमेशा जिंदा रहे। इस मौके पर मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ,हड्डी रोग विशेष्ज्ञ डॉ राहुल कुमार ,बाल रोग विभाग विशेष्ज्ञ डॉ रेहान एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?