
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु बनाई गई मानव श्रृंखला।
आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आम लोगो में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से डी.सी.एस.के. पीजी कॉलेज के गेट पर उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर लगभग 4 किलोमीटर मानव श्रृंखला का भी निर्माण किया गया। यह मानव श्रृंखला डी.सी.एस.के. पीजी कॉलेज से प्रारंभ होकर अंधा मोड़ होते हुए भीटी चौराहा, इसके उपरांत माधव होटल की गली से होते हुए पुनः डी.सी.एस.के. पीजी कॉलेज पर समाप्त हुई। इस मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ का प्रमुख उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है, जिससे सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को कम किया जा सके। सड़क सुरक्षा शपथ के अंतर्गत जिलाधिकारी ने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाने, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने, गलत दिशा में वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, शराब पीकर या नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाने तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने की शपथ दिलाई। इस दौरान अपर जिला अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह, डीआईओएस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह, तहसीलदार सदर उमेश कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।