October 3, 2023 12:38 am

October 3, 2023 12:38 am

विकास खंड घोसी अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र मऊ के तत्वावधान में माँ वैष्णो इंटर कॉलेज मझवारा के सभागार में स्थानीय मुद्दा आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

विकास खंड घोसी अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र मऊ के तत्वावधान में माँ वैष्णो इंटर कॉलेज मझवारा के सभागार में स्थानीय मुद्दा आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय मुद्दों को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर पंचायती राज विभाग के राज्य प्रशिक्षक शेर नारायण सिंह ने युवाओं को स्थानीय समस्याओ की जानकारी दी और उसका त्वरित निष्पादन के तरीका बताया । वहीं दूसरी ओर योग विशेषज्ञ विश्वा गुप्ता ने युवाओं में सम्यक स्वास्थ्य के चार सोपान यथा सामाजिक, मानसिक, शारीरिक और आत्मिक स्वास्थ्य पर प्रकाश ड़ालते हुए ध्यान और प्राणायाम के गुर सिखाये और कार्यकम के मध्य में नेहरु युवा केंद्र के ए0पी0ए0 ओम प्रकाश मिश्र ने युवाओं को तनाव प्रबंधन के गुर बताते हुए उन्हें आधुनिक भारत का निर्माण अमृत काल में कैसे होगा, उसपर चर्चा की और उत्तरार्ध में प्रशिक्षक चंदन प्रजापति, अर्जुन कुमार और नरेन्द्र तिवारी जी ने क्रमशः संवैधानिक मूल्य , सिद्धांत, नशा व अपराध मुक्त जीवन जीने तथा सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और स्थानीय योजनाओं एवं मुद्दों पर जागरूक होकर लाभ उठाने का टिप्स बताया।
उक्त अवसर पर प्रबंधक सियाराम गुप्ता, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चन्दन गुप्ता, एन0वाई0वी0 प्रियंका कुमारी, रामनिवास यादव, विद्यालय के प्रबन्धक एहसान अहमद, गुलाब कुमार, अश्वनी यादव, सुधाकर चौहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?