October 2, 2023 11:46 pm

October 2, 2023 11:46 pm

मऊ:शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट ने आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सीय शिविर कार्यक्रम का आयोजन


85 लोगो ने करायी ने अपनी निःशुल्क जांच ,एवं परामर्श


थाना रोड स्तिथित जगत अस्पताल में शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से आज एक निःशुल्क चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमे शारदा नारायण अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ रुपेश के सिंह एवं नेत्र रोग विशेष्ज्ञ डॉ शुभम एवं शाहीन अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेष्ज्ञ डॉ शामिया राशिद द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में लगभग 85 लोगो का निःशुल्क बीपी शुगर की जांच की गयी। इस मौके पर न्यूरोसर्जन डॉ रुपेश के सिंह ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया की आजकल लोग सरदर्द होने पे खुद से ही अपना इलाज शुरू कर देते है और बाद में आगे चलकर उनको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सरदर्द और माइग्रेन में अंतर जानना बहुत ज़रूरी है जिसके लिए आपको चिकित्सक की सलाह ज़रूर लेना चाहिए। इस मौके पर डॉ एस लारी गौरव सिंह ,मनीष ,योगेश सिंह ,नेहाल ,प्रदीप आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?