
ठंड से बचाव हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर:-जिला अधिकारी
आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार द्वारा जनपद के रेलवे स्टेशन सहित कई प्रमुख स्थलों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्य संपन्न किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ठंड से बचाव हेतु सारे उपाय कर रही है जिनमें जनपद के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में अलाव जलाने की व्यवस्था, लोगों के ठहरने हेतु स्थाई एवं अस्थाई रैन बसेरों की व्यवस्था के अलावा जरूरतमंदों को कंबल वितरण का कार्य भी कराया जा रहा है जिससे ठंड के कारण कोई दुर्घटना ना हो। उन्होंने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से तापमान में भारी गिरावट आई है, जिसके कारण ठंड से लोगों को बचाने हेतु मुख्यालय स्तर पर जिला प्रशासन के साथ ही तहसील स्तर पर भी तहसील प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
