October 2, 2023 11:37 pm

October 2, 2023 11:37 pm

डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम भूजौटी मऊ में शारदा नारायन क्रिकेट टूर्नामेन्ट का किया आयोजन

आज नववर्ष की पूर्व संध्या डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम भूजौटी मऊ में शारदा नारायन क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंन्ट का उद्घाटन मुख्य अतिथि गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व सदस्य एपेक्स काउंसिल उ0प्र0 क्रिकेट एसोसिएशन श्री संजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया। उद्घाट में पहला मैच टी0सी0ए0 और स्टेडियम इलेवन के बीच हुआ ,टॉस स्टेडियम इलेवन ने जीता और टी0सी0ए0 को पहले मैच के लिए आमंत्रित किया। टी0सी0ए0 ने 20 ओवर में सभी विकेट गवा कर कुल 90 रन बनाए जवाब में स्टेडियम इलेवन ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्टेडियम इलेवन के तरफ से राहुल ने 5 विकेट लिए जिसके आधार पर उन्हे मैन आफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मऊ नाथ भंजन क्रिकेट एशोसिएसन के चेयर मैन डा0 संजय सिंह,डा0 सुजीत सिंह ,डा0 एकिका सिंह,हामिद आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?